Daesh NewsDarshAd

सरकार का विरोध करते हुए पल्स पोलियो कार्यक्रम में शामिल होगी आशा कर्मी

News Image

बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट-ऐक्टू) का विशेष राज्यस्तरीय बैठक आज पुनाईचक अटल पथ ,पटना स्थित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के राज्य कार्यालय में सम्पन्न हो गया। राज्यस्तरीय विशेष बैठक अगस्त 2023 में आशाओं के हड़ताल के दौरान सरकार के साथ 7 सूत्री मांगों पर हुए लिखित समझौता जिसमें राज्य के करीब एक लाख आशा व आशा फैसलिटेटरों को मिल रहे पारितोषिक राशि 1000 रु प्रति माह को बढ़ाकर 2500 रु प्रति माह करने तथा पारितोषिक शब्द को बदलकर मानदेय करने का समझौता प्रमुख रूप से शामिल था और इस समझौता को नीतीश सरकार एक वर्ष से लटकाए हुए है ,लागू नही कर रहे है के खिलाफ आहूत किया गया। एमएलसी शशि यादव ने सैंकडो आशाओं को संबोधित करते हुए कहा नीतीश सरकार पर आशाओं के अधिकारों की हकमारी करने व  सरकार द्वारा किए गए लिखित समझौता से भागने का आरोप लगाया। शशि यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अगस्त 2023 के लिखित समझौता को लागू कर बिहार के एक लाख कामकाजी आशा महिला कर्मियों को प्रति माह 2500 रु मानदेय देने की घोषणा की मांग किया ।उन्होंने एलान किया कि 2500 रु मानदेय लागू करने की मांग पर होने जा रहे प्लस पोलियो अभियान में बिहार की समस्त आशाकर्मी काला मुरेठा बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अभियान में शामिल होंगी । उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार ने मांग पूरा नही किया तो नवम्बर माह में बिहार के सभी जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा।उन्होंने बिहार के समस्त आशकर्मियों से बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ को  जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने, अधिक से अधिक संख्या में संघ का सदस्य बनने व बनाने तथा दिसंबर 24 में प्रत्येक जिला में जिला सम्मेलन सम्पन्न कर सरकार से हक- अधिकार की लड़ाई को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image