बिहार की राजधानी पटना में पत्थर के नीचे दब जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर राजीव नगर फ्लाई ओवर के पास की बताई जा रही है. IT विभाग के एक भवन के निर्माण में दोनों काम कर रहे थे. मरने वालों में एक लेबर सप्लायर ठेकेदार तो दूसरा मजदूर था. उनकी पहचान 30 वर्षीय गौतम यादव(ठेकेदार) और 20 वर्षीय दिलखुश कुमार(लेबर) के रूप में हुई है. हादसे में कई अन्य मजदूरों के घायल हो जाने की भी सूचना है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस पहुँच गई है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने PMCH भेज दिया है. मरने वाले दोनों लोग खगड़िया के निवासी थे और पटना में रहकर काम करते थे. पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है.
हादसे से मचा कोहराम
मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. हादसे की वजह जानने के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक गौतम एक लेबर सप्लायर ठेकेदार है जो बड़े कांट्रेक्टर को मजदूर उपलब्ध कराता था. भवन निर्माण में उपयोग के लिए ट्रक से राजस्थान से मार्बल पत्थर मंगाए गए थे. गौतम अपने लेबर की मदद से मार्बल को ट्रक से उतरवा रहा था. इसी के दौरान एक मार्बल ट्रक के ढाला से नीचे उतारते समय फिसल गया. गौतम और दिलखुश कुमार ने उसे संभालने की कोशिश की. उनके साथ साथी मजदूर भी लग गए. लेकिन मार्बल शीट को नहीं संभाल सके.
गौतम और दिलखुश पत्थर को छोड़कर भाग भी नहीं सके और उसी के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच पड़ताल की. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया. मरने वाले मजदूरों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है.