Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में हादसा,2 मजदूरों की मौके पर ही मौत..

Accident in Muzaffarpur Smart City project, 2 workers died o

Muzaffarpur -मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के दाऊद पर कोठी मोहल्ले में मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है वही एक कि हालत गंभीर बनी हुई है। दाउदपुर कोठी मोहल्ले में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एसटीपी और सिवरेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर जिनकी पहचान पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के अफजल और श्री रामपुर के अकमल के रूप में हुई है। वही सद्दाम कि हालत गंभीर बनी हुई है ।


 इस घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना  पुलिस मौके पर पहुंच गयी।मजदूरों को बगैर किसी सुरक्षा उपकरणों के सिवरेज के गड्ढे में उतरने से हुई मौत के बाद मोहल्ले के लोग अक्रोषित होकर प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय  लोगो ने बताया कि बुधवार की सुबह एसटीपी के लिए खोदे गये गड्डों में गिर जाने से दो मजदूर की मौत हो गई वही एक मजदूर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगो के द्वारा हंगामे कि सूचना पर एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा मौके पर पहुंची और उन्होंने जख्मी मजदूर को सिवरेज से  निकालवा कर एसकेएमसीएच में भेजा जहा दो मजदूर की मौत हो गई वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जांच का आदेश दे दिया है उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की दुखद मौत हो गई है वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है पूरी घटना को लेकर नगर आयुक्त को जांच कर रिपोर्ट करने को कहा गया है।

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp