Join Us On WhatsApp

मोहर्रम का मेला देखकर वापस लौट रहे परिवार के साथ हादसा, मौके पर एक बच्चे की मौत

Accident with a family watching Moharram fair, one child die

Bettiah-बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा के रामनगर से है जहा मोहर्रम पर्व से वापस अपने घर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोग गाड़ी की चपेट में आ गए, जिसमें एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वही बच्चे की मां उसकी दादी और उसकी  8 वर्ष की बहन बुरी तरह जख्मी हो गई.

सभी ज़ख्मियों को डायल 112 की टीम ने रामनगर पीएचसी लाया, मौके पर मौजूद डॉ शाहिद ने एक बच्चा को मृत बताया और वही सभी ज़ख्मियों का प्राथमिक इलाज कर हालत गंभीर होने के कारण बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया । जख़्मियो की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र  भावल पंचायत के कुड़िया टोला निवासी के रूप में हुई है! घटना रामनगर भैरोंगंज मुख्य मार्ग   लक्ष्मी विवाह भवन के समीप बताई जा रही है.

मृत बच्चे की पहचान 5 वर्षीय अज़ील आलम,  वही बच्चों की माँ की पहचान 30वर्षीय जोहरा खातून,बच्चों की दादी की पहचान 45 वर्षीय  सन्या खातून और वही उसकी बड़ी बहन की पहचान 8 वर्षीय  शाइस्ता खातून के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग मेला देेखकर अपने घर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लग गई है. जिससे यह घटना घटी है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp