Join Us On WhatsApp

पटना में गांजा और हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested with ganja and weapons in Patna

Danapur-खबर पटना से सटे दानापुर से है जहां नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड के समीप से गांजा  कारोबारी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

 दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में दानापुर पुलिस ने नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड सरकारी विद्यालय के पास निशांत कुमार एवं सन्नी कुमार के घर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को पकड़ा गया निशांत कुमार एवं सन्नी कुमार दोनो पिता जगदीश प्रसाद कुमार दोनो नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड सरकारी विद्यालय के पास के रहने वाला है  जिसके घर तलाशी लेने पर 5.840 किलो ग्राम गांजा एक देशी क‌ट्टा और 26500 कैश जप्त किया गया है.


दानापुर ए एसपी दीक्षा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नासरीगंज में की दो पक्षों में लड़ाई हो रही है वहां पर दानापुर थाने की पुलिस पहुंची तो आगे सूचना मिली कि एक घर में घर में गांजे की बिक्री हो रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर उसके घर में टीम गई रेड की तो 6 किलो के लगभग गांजा बरामद हुआ गांजा के साथ-साथ एक कट्टा भी बरामद हुआ कुछ कैश भी बरामद हुआ.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp