Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बगहा में डायन का आरोप लगाकर भीड़ ने महिला को दी ऐसी प्रताड़ना, कि..

Accusing a woman of being a witch in Bagaha, the mob torture

Bagaha - मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बगहा पुलिस जिला के सेमरा थाना क्षेत्र  में हुई है. गांव के दर्जनों महिलाओ व पुरुषों के द्वारा एक महिला को डायन के नाम पर पिटाई करते हुए उसका सिर मुंडवाकर चप्पल-जुते का माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई है.

इस मामले में सेमरा थाना की पुलिस ने पीडिता के पति के आवेदन पर ने दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।यह शर्मनाक घटना सेमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवलिया गांव का है, जहां खुलेआम एक महिला को मारपीट कर डायन के नाम पर प्रताड़ित किया गया है और उसका सिर मुंडवा दिया गया।पीड़िता के पति ने थाना में आवेदन देखकर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उनकी पत्नी क़े साथ मारपीट किया। और पुनः उसके अगले दिन सुबह वे लोग उसके घर पहुंचे तथा उसकी पत्नी को डायन कहते हुए जबरदस्ती घर से खींच कर ले गए। उसके सर का बाल मुड़वाकर उसके साथ मारपीट करते हुए जूता चप्पल का माला पहनाकर भरवलिया, सावना, पैकवलिया आदि गांव घुमाया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ डायन का आरोप लगाते जा रहे थे।

 लोक-लाज व मारपीट के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गई तब उन लोगों ने रामवलिया गांव के सरेह में बांस के खेतों के बीच उक्त महिला को ले जाकर फेंक दिया। इधर महिला का पति अपने एक रिश्तेदार के साथ ढूंढते हुए बांस के खेत में बेहोश पड़ी अपनी पत्नी को घर लेकर गया और उसका इलाज करवाया।

वही इस मामले में सिमरा थाना अध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि पीड़िता के पति के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में 10 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp