Join Us On WhatsApp

स्मैक पीने से मना किया तो युवकों ने कर दिया 'गंगाजल' वाला कांड, एक दर्जन व्यक्ति जख्मी...

स्मैक पीने से मना किया तो युवकों ने कर दिया 'गंगाजल' वाला कांड, एक दर्जन व्यक्ति जख्मी...

Acid attack in araria
स्मैक पीने से मना किया तो युवकों ने कर दिया 'गंगाजल' वाला कांड, एक दर्जन व्यक्ति जख्मी...- फोटो : Darsh News

अररिया: अररिया से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां स्मैक पीने से मना करने पर स्मैकरों ने तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से हमले में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अररिया के आरएस थाना क्षेत्र के धामा पंचायत के मटियारी वार्ड संख्या एक की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम कुछ लोग बैठ कर स्मैक का सेवन कर रहे थे। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें स्मैक पीने से मना किया तो स्मैकरों को बुरा लग गया और उन्होंने तेजाब से हमला कर दिया जिसमें करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायलों की पहचान सुबोध यादव, पंकज यादव, नवीन यादव, दीपक यादव, सिंटू यादव, कुमोद यादव, मुनीलाल यादव, रंजीत यादव, प्रेमसागर के साथ अन्य लोगों के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की देर शाम कुछ लोग रंजीत यादव के कामत पर बैठ स्मैक का सेवन कर रहे थे। लौटते वक्त उसने अपने कामत पर कुछ युवकों स्मैक का सेवन करते देख मना किया जिसके बाद युवकों ने उसके साथ हाथापाई भी की और फिर रंजीत यादव अपने घर चला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रंजीत यादव और उसके कुछ पड़ोसी युवकों के घर के समीप जहां उनके ऊपर लोगों ने एसिड से अटैक कर दिया। घटना में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज कराया जा रहा है। मामले को लेकर अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि एसिड अटैक की जानकारी मिली है। अररिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस छानबीन कर रही है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp