शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक का नाम हर कोई की जुबान पर आज कल सुनने को मिल ही जाता है,के.के पाठक हमेशा अपने फरमानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.ऐसे में उन्होंने एक और फरमान जारी कर दिया है . के.के पाठक के नए फरमान के अनुसार मार्च महीने तक रविवार और त्योहार के दिनों में भी स्कूल खुले रहेंगे .
यह फरमान ज़ारी करते हुए के.के पाठक ने एक पत्र जारी किया है और इस पत्र में सभी जिलाधिकारी को ये निर्देश दिया गया है की सभी सरकारी विद्यालयों में मेंटेनेंस कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए साथ ही ये भी कहा है की विद्यालयों का मेंटेनेंस कार्य के साथ-साथ बेंच डेस्क की खरीद की जाए साथ ही सभी विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त जांच भी करवाई जाए .बता दे की के.के पाठक ने ये भी कहा है की चुनाव आने से पहले सभी विद्यालयों में जितनी भी जरुरत की चीजें है वो सब पूरी करवाई जाए .