DESK-बिहार के दो विश्वविद्यालय के कुलपति को अपर मुख्य सचिव के के पाठक की बैठक में शामिल नहीं होना महंगा पड़ गया.शिक्षा विभाग ने दोनों कुलपतियों के खिलाफ एक्शन लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने
मुंगेर और पूर्णियाँ विश्विद्यालय के कुलपति (VC)को नोटिस जारी किया है और बैठक में भाग नहीं लेने पर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने दोनों विश्वविद्यालयों के खाते के संचालन पर रोक लगा दी है.
बताते चलने कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग की बैठक की थी जिसमें पूर्णिया और मुंगेर के कुलपति शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग की तरफ से विश्वविद्यालय के कुलपतियों के वेतन और विवि खाते के संचालक पर रोक लगाई गई थी. यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा था उसके बाद कोर्ट के आदेश पर सभी विश्वविद्यालय के खाते के संचालक पर लगी रोक को हटा लिया गया था, लेकिन एक बार फिर से पूर्णिया और मुंगेर विश्वविद्यालय के खाते के संचालक पर रोक लग गई है.