Patna- केके पाठक की तरह ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ भी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं और अब एस सिद्धार्थ ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरह ही बिहार सरकार के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की रैंकिंग करने का फैसला किया है यह रैंकिंग साल में दो बार मार्च और नवम्बर में आयोजित की जाएगी और इसके लिए कई पैमाने रखे गए हैं.
इसमें पढ़ाई से लेकर साफ सफाई शिक्षक और अभिभावक के बीच संबंध, सामाजिक गतिविधियों समेत कई मुद्दे रखे गए हैं जिस आधार पर इन स्कूलों का आकलन होगा और स्कूल के रैंकिंग के अनुसार ही शिक्षकों की भी रैंकिंग होगी.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है और इस पत्र में रैंकिंग से संबंधित गाइडलाइन और प्रपत्र भी भेजा गया है और इसको लेकर स्कूल से लेकर गांव तक में प्रचार प्रसार करने की जरूरत पर बल दिया है.
अपर मुख्य सचिव द्वारा भेजा गया पत्र इस प्रकार है.