Daesh NewsDarshAd

वाह ACS साहब ! आप तो बीच सडक पर ही शुरु हो गए, आपका यही अंदाज...

News Image

Patna - केके पाठक के बाद एस.सिद्धार्थ बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS) के रूप में काम कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर आ सिद्धार्थ भी के के पाठक की तरह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं पर उनके काम का तरीका के के पाठक से बिल्कुल ही अलग है.

 केके पाठक जहां बिल्कुल कड़क अंदाज में स्कूलों का निरीक्षण करते थे और अधिकारियों को डांट पिलाते थे, पर एस.सिद्धार्थ उनके कार्यशैली से थोड़ा अलग तरीके से कम कर रहे हैं और उसका एक नजारा राजधानी पटना में दिखा जब वे बीच सड़क पर सरकारी स्कूल के बच्चों से मिले और उनकी कॉपी जांच करते हुए पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और आगे बेहतर करने को लेकर हौसला बढ़ाया. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ बच्चों की कॉपी जांच करते नजर आ रहे हैं.

 दरअसल छुट्टी होने के बाद पटना सचिवालय के पास से सरकारी स्कूल के बच्चे अपने घर लौट रहे थे तभी उनके पास एक इनोवा कार रुकी और उसमें से एक साहब निकले और बच्चों को रोक लिया.इन बच्चों ने साहब को नहीं पहचाना पर इस बीच आसपास लोगों की भीड़ लग गई और उन लोगों ने बताया कि ये शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  एस.सिद्धार्थ हैं और इनसे घबराने की जरूरत नहीं है.

 इस बीच कार से निकले अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने बच्चों से उनका नाम और स्कूल के बारे में पूछने लगे और उसके बाद एक बच्चे से उनकी कॉपी लेकर चेक करने लगे.

 अपर मुख्य सचिव ने इन बच्चों से पूछा की पढ़ाई अभी कैसी चल रही है तो बच्चों ने बताया कि अच्छी चल रही है फिर सिद्धार्थ ने एक बच्चे से होमवर्क की कॉपी ली और पन्ना उलट कर देखते हुए उनसे पूछा कि पेज में डेट क्यों नहीं लिखा है तो बच्चे कुछ नहीं जवाब दे पाए. वही ACS ने ये यह भी पूछा कि आज क्या-क्या पढ़ाई हुई है तो बच्चों ने बताया कि आज गणित और हिंदी की पढ़ाई हुई है. पूछताछ करने के बाद ऐसी सिद्धार्थ ने इन बच्चों की पीठ थपथपाई और अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया.

 अपर मुख्य सचिव और बच्चों के बीच वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आम लोग अपर मुख्य सचिव एवं बच्चों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image