Patna - शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव S.सिद्धार्थ सरकारी स्कूल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इस सिलसिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत अब अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी की जांच दूसरे स्कूल के शिक्षक करेंगे और इस जांच में छात्रों के परीक्षा फल के आधार पर संबंधित स्कूल के शिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा. यानी अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों का रिजल्ट बेहतर आता है तो शिक्षकों का परफॉर्मेंस बेहतर माना जाएगा और अगर छात्रों का रिजल्ट अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर नहीं आता है तो शिक्षकों का मूल्यांकन भी खराब माना जाएगा.
इस व्यवस्था को लागू करने के लिए अपर मुख्य सचिव और सिद्धार्थ ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पत्र के अनुसार इस नई व्यवस्था को लागू करने का मकसद स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर करना है.ACS एस सिद्धार्थ का पत्र इस प्रकार है..