Join Us On WhatsApp

ACS एस.सिद्धार्थ ने गया के विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण...

ACS S. Siddhartha conducted a surprise inspection of various

Gaya - बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव?ACS )डॉक्टर एस सिद्धार्थ अचानक गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ सबसे पहले बाराचट्टी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय भदया पहुंचे जहां विद्यालय को निरीक्षण करते हुए विद्यालय को गहराई से जांच किया, इसके बाद उनका काफिला कठौतिया और धनगांई सरकारी विद्यालयों में पहुंचा जहां दोनों विद्यालयों के जांच किया। 

इधर अपर मुख्य सचिव को पहुंचते हैं. क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापको व शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा रहा.वहीं अपर मुख्य सचिव के पहुंचते ही बाराचट्टी पुलिस सुरक्षा को लेकर मुशतैद रही। अपर मुख्य सचिव ने कई शिक्षक को और छात्रों से फीडबैक लिया कई तरह की पूछताछ की.

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp