Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब ट्रैफिक को दुरुस्त करने खुद सड़क पर उतरी जहानाबाद की DM अलंकृता पांडे..

Action by female DM in Jehanabad, challan issued for traffic

Jahanabad- ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडेय खुद सड़क पर उतर गई, और बिना हेलमेट और सही कागजात की जांच करने लगी.इस दौरान दर्जनों गाड़ियों का चालान कटवा दिया। डीएम के इस एक्शन से अवैध कागजात और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

डीएम अपने आवास से कार्यालय जाने के दौरान अरवल मोड, अंबेडकर चौक समेत कई जगहों पर खुद सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे दर्जनों गाड़ियों का चालान कटवा दिया है। डीएम खुद सड़क पर उतर कर जांच करने लगीं और उसके बाद बिना कागजात और हेलमेट के अवैध रूप से गाड़ी चला रहे लोगों को ऑन द स्पॉट चालान काटने का निर्देश दिया।इस दौरान करीब तीस से ज्यादा बाइक सवार लोगों को पकड़ गया। डीएम अलंकृत पाण्डेय ने बताया कि जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन किए बिना गाड़ी चला रहे हैं उनके विरुद्ध  कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट लगाना बाइक चालकों के लिए बहुत ही जरूरी है, यह उनके खुद की सुरक्षा के लिए है। डीएम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियम का पालन कर गाड़ी चलाएं।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp