Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑपरेशन समय पालन और महिला सुरक्षा के तहत ECR ने हज़ारों यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की

Action by railway

Desk- भारतीय रेलवे द्वारा ऑपरेशन समय पालन और ऑपरेशन महिला सुरक्षा चलाई जा रही है जिसके तहत पूर्व मध्य रेलवे में भी एक्शन लिया जा रहा है.


पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना  हो । 


ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 1096 लोग पकड़े गये । इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई तथा जुर्माने के रूप में उनसे 05 लाख 27 हजार रूपये वसूल किये गए । 


इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया । ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ मे तहत जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 2616 पुरुष यात्री पकड़े गये तथा उनसे दंडस्वरूप 07 लाख 53 हजार रूपये वसूल किये गए । 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp