Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ मामले में थानेदार से लेकर डॉक्टर तक पर हुई कार्रवाई

News Image

Desk- चौथी सोमवारी को जहानाबाद के वाणावर के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में हुई भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है.

 जांच रिपोर्ट के आधार पर जिले के एसपी ने 

 बराबर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शाह, तीन दारोगा, एक जमदार एवं 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.  वहीं जिले के डीएम ने सिविल सर्जन एवं दो डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से अनुशंसा की है।

 बताते चलें कि इस भगदड़ में कुल आठ श्रद्धालुओं की मौत हुई थी वही दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। भगदड़ के बाद जांच कमेटी बनाई गई थी इस कमेटी ने कई तरह की कमियां और लापरवाही पाई है. स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक के अधिकारी और जवान ड्यूटी से गायब थे.पुलिस विभाग के गायब सभी पुलिस कर्मियों को जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने  सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच की अनुशंसा की है। 

वहीं DM ने  जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की है। मंदिर में किसी तरह की चिकित्सा शिविर नहीं रहने के कारण दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके लिए डीएम ने जहानाबाद सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार एवं दो डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा विभाग से की है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image