Motihari - जहरीली शराब से दर्दनाक लोगों की मौत के बाद बिहार में अब ड्रोन के जरिए शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पूर्वी चंपारण जिले में
शराब कारोबारियों के पीछे ड्रोन उड़ाया जा रहा है. फोन की सहायता से करीब 10 हजार लीटर शराब नष्ट किया गया है.
इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब करोबारियों पर नकेल कसने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन की सहायता ली जा रही है.उनकी खोज खबर कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.
ताजा कार्रवाई में मोतिहारी पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से पांच शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और 65 से अधिक शराब की ड्रम मे आग लगाकर नआग करीब दस हज़ार दो सौ लीटर अवैध अर्धनिर्मित देशी शराब को किया नष्ट किया.एन्टी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) ने सिकरहना एसडीएम निशा ग्रेवाल व एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में लालबेगिया अकौना, पटजीलवा व अन्य जगहों पर ड्रोन कैमरे की मदद से की गई छापेमारी व पांच शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपीर्ट