PATNA - अपने आदेश का पालन नहीं होने पर कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने वाले इस और आईपीएस अधिकारी खुद सरकार के आदेश का पालन करने में कोताही बरत रहे हैँ. बिहार सरकार ने ऐसे लापरवाह 39 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को नोटिस भेजा है.
दरअसल बिहार सरकार ने राज्य कैडर के सभी आईएस और आईपीएस को अपनी संपत्ति का ब्योरा घोषित करने का आदेश दिया था, पर निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी 36 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है सामान्य प्रशासन विभाग ने इन्हें अल्टीमेटम जारी किया है।
इस अल्टीमेट में कहा गया है कि संपत्ति की जानकारी 15 फरवरी तक ही देनी थी। प्रावधान के अनुसार संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक नहीं करने की स्थिति में उनके वेतन से कटौती समेत प्रशासनिक कार्रवाई करने का नियम है। ऐसे मैं आपके खिलाफ क्यों ना कार्रवाई की जाय.
जिन IAS और आईपीएस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा अब तक नहीं दिया है, उनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्नवाल वाल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, राज्यसभा सचिवालय के सचिव राजित पुनहानी, औषध विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव अरुनीश चावला, उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बालामुरुगन डी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के निदेशक अश्विनी दत्तात्रेय ठकरे, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आदेश तितरमारे, राजस्व विभाग वित्त मंत्रालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह, पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर,कटिहार के बंदोबस्त पदाधिकारी नरेश झा, लखीसराय डीएम रजनीकांत, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, सहरसा के बंदोबस्त पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, नगालैंड संवर्ग में सेवारत डॉ. जितेंद्र गुप्ता, खगड़िया बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा, पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक डॉ. विद्यानंद सिंह, बेगूसराय के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, नवादा बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी संजय कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार व महुआ अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री, सामाजिक वानिकी के निदेशक सीपी खंडूजा, बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार राज व बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी विकास वैभव का नाम है.