Daesh NewsDarshAd

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह हुईं घायल ! इस वजह से पीठ में लगी चोट

News Image

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि, वर्कआउट सेशन के दौरान 80 किलो का डेडलिफ्ट करने के कारण उनकी पीठ में चोट लगी है. वो पिछले एक हफ्ते से बिस्तर पर आराम कर रही हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ये सब 5 अक्टूबर की सुबह हुआ. रकुल प्रीत अपना वर्कआउट कर रही थीं. उन्होंने बेल्ट पहने बिना 80 किलोग्राम का डेडलिफ्ट किया.

वहीं, दर्द के बावजूद वो एक्सरसाइज करती रहीं, जिस वजह से उनकी पीठ में चोट लग गई. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वहीं, रकुल की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो उन्हें अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में देखा जाएगा. इसकी शूटिंग चल रही है. एक्ट्रेस ने दवा खाकर शूटिंग चालू रखी. तीन दिन तक दर्द सहने के बाद वो फिजियोथेरेपिस्ट के पास गईं. हर तीन-चार घंटे में दर्द उठ रहा था, लेकिन उनकी बर्थडे पार्टी से एक घंटे पहले उनकी हालत खराब हो गई.

इधर, बताया जा रहा है कि चोट लगने के कारण रकुल की L4, L5 और S1 नसें जाम हो गई हैं. उन्हें दवा के साथ-साथ इंजेक्शन दिया गया। हालांकि, अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. साल 2009 में कन्नड़ मूवी Gilli से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रकुल की पहली हिंदी फिल्म 'यारियां' थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी. वो तमिल मूवी Ayalaan और 'इंडियन 2' का हिस्सा हैं. अगले साल 'इंडियन 3' और 'दे दे प्यार दे 2' में भी नजर आएंगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image