मिशन सूर्य पर निकला इसरो का सैटेलाईट आदित्य एल-1 अपनी मंजिल पर पहुंच चुका है और इसी के साथ ISRO ने इतिहास रच दिया है. आदित्य एल-1 को लैंग्रेज पॉइंट के हालो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही भारत ने नए साल में अंतरिक्ष की दुनिया में एक और नई कामयाबी हासिल कर ली है. इसरो की ऐतिहासिक कामयाबी पर PM Narendra Modi ने बधाई दी है.
PM ने दी बधाई
PM मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है कि भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की. भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल 1 अपने गंतव्य तक पहुंची. PM मोदी ने आगे लिखा है कि यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.