Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पेय जल समस्या पर प्रशासन गंभीर, बीच दुपहरिया में जायजा लेने निकले जमुई DM

Administration is serious about drinking water problem, Jamu

JAMUI- भीषण गर्मी की वजह से जमुई जिले के कई इलाकों में पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है.  इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन में पहल शुरू कर दी है.इस कड़ी में जिलाधिकारी राकेश कुमार जिले के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के साथ जल संकट से जूझ रहे गिद्धौर के मौरा गांव पहूंचे। डीएम के साथ एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सीएस कुमार महेंद्र प्रताप सिंह,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शिवशंकर दयाल व सीओ आरती भूषण साथ चल रहे थे।मौके पर डीएम राकेश कुमार द्वारा मौरा गांव के वार्ड नंबर 3,4,6 एवं 7 में नल जल योजना का जायजा लिया।इस दौरान पंचायत के मुखिया धनराज यादव, उप मुखिया आरती कुमारी,महादेव मंडल व निशिकांत मंडल ने डीएम को उक्त वार्डो में नल जल योजना के फेल होने की बात बताई।

ग्रामीणों की बात सुनते ही डीएम ने कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल को नल जल योजना के तहत बंद पड़े पानी टंकी व क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दो के दिनों के अंदर दुरुस्त कर उक्त वार्डो में पेयजल की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए डीएम राकेश कुमार कहा की आप लोग निश्चिंत रहे,दो दिनों के अंदर आप लोगो के घरों तक शुद्ध पेयजल पहूंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन वार्डो में नल जल योजना का पानी हर घर तक नही पहुंच च पा रहा है वहां जल्द ही सुविधा मिलेगी.डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त वार्डो के पानी टंकी में लगे मोटर की क्षमता को बढ़ाएं,खासकर महादलित टोलों में पेयजल को ले उत्पन्न हुए संकट को युद्ध स्तर पर कार्य कर इसे निपटाए।किसी भी हाल में ग्रामीण इलाको में बना पानी टंकी बंद नही रहना चाहिए।महादलित टोलो के ग्रामीणों ने चापाकल खराब रहने की शिकायत डीएम से की। डीएम ने मौके पर ही आधा दर्जन से अधिक बंद पड़े चापाकलो को ठीक कर रिपोर्ट करने की बात जेई से कही।इस दौरान  बरनार नदी में बने दर्जनों गड्ढों को भी देखा। व मौके पर मौजूद पीएचईडी विभाग के जेई ओमप्रकाश कुमार पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीण नदी का दूषित जल सेवन न करें,इसकी जवावदेही आप की बनती है। हर हाल में गांव वासियों को पानी टंकी दुरुस्त करा शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाए।नही तो आप पर कार्रवाई तय है।मौके पर ग्रामीण अशोक सिंह,साकिंद्र मांझी,वार्ड सदस्य पुतुल मांझी, जीवलाल यादव,प्रमोद यादव,देवेंद्र यादव सहित दर्जनों महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद थे।


जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp