Join Us On WhatsApp

गया जी में चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क किनारे...

गया जी में अतिक्रमण हटाओ अभियान: बाजार रोड और रमना रोड में चली बड़ी कार्रवाई, जेसीबी मशीन से हटाया गया अतिक्रमण, भारी पुलिस बल तैनात

Administration's bulldozer ran in Gaya Ji, to get rid of tra
गया जी में चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क किनारे...- फोटो : Darsh News

गया जी: गया जी शहर में जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के उद्देश्य से सोमवार को गया जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत शाम में बाजार रोड और रमना रोड इलाके में की गई, जहां सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात सुगम बनाने और पैदल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आवश्यक था। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। नगर निगम के पास उपलब्ध जेसीबी मशीन और श्रमिकों की मदद से फुटपाथ, सड़क किनारे बढ़ाए गए शेड, ठेला-फेरी और अन्य अवैध निर्माणों को हटाया गया। कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना सामान हटाया, जबकि कुछ जगहों पर विरोध की स्थिति भी बनी। संभावित विवाद को देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस टीम ने पूरे अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी और भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बाजार रोड और रमना रोड पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है। लोगों का चलना मुश्किल हो गया था और एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएँ भी प्रभावित हो रही थीं। इस संबंध में प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, जिसके बाद सोमवार को सख्त कार्रवाई की गई। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में भी शहर के अन्य इलाकों में इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएँ ताकि जबरन कार्रवाई से बचा जा सके और शहर को स्वच्छ एवं सुगम यातायात वाला बनाया जा सके। इस कार्रवाई से जहाँ आम नागरिकों ने राहत की उम्मीद जताई है, वहीं प्रशासन ने संकेत दिया है कि शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp