Daesh NewsDarshAd

बिहार में अंग्रेजी शराब पर प्रशासन की नजर, इस साल पांच लाख लीटर से अधिक बरामद

News Image

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार हर तरह के उपाय कर रही है. ऐसे में राज्य की पुलिस और उत्पाद विभाग की नजर देश में बनी अंग्रेजी शराब पर भी है. अगर आंकड़े की बात करें तो शराबबंदी वाले राज्य बिहार में इस साल 2023 में पांच लाख लीटर से अधिक अंग्रेजी व विदेशी शराब बरामद हो चुकी है. इस साल जनवरी से जून तक विभाग ने कुल पांच लाख 23 हजार लीटर शराब की बरामदगी की जिसमें से पांच लाख 11 हजार लीटर विदेशी शराब है.

बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल शराब की तस्करी कर रहे 58 दोपहिया वाहन, 171 चार पहिया वाहन और 124 बड़े ट्रक, कंटेनर आद‍ि जब्त किए गए हैं. वर्ष 2023 की पहली छमाही में 2021 की तुलना में 65 फीसदी अधिक तो 2022 की तुलना में 40 फीसदी अधिक शराब की बरामदगी हुई.

बिहार से बाहर यानी अन्य राज्यों के 29 बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसमें हरियाणा राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और झारखंड के तस्कर शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है. सरकार विभिन्न मौकों पर इस कानून में संशोधन भी करती रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image