Join Us On WhatsApp

तमाम प्रदर्शन के बाद नियोजित शिक्षकों की आज से सक्षमता परीक्षा शुरु, लेट से आने पर नहीं मिलेगी एंट्री

After all the protests, competency examination of employed t

बिहार में नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा को लेकर पिछले दिनों पूरजोर विरोध देखने के लिए मिला. एक तरफ जहां सड़क पर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर सदन में भी नियोजित शिक्षकों का मुद्दा बड़े ही जोर-शोर से उठाया गया. इसके साथ ही जिन भी शिक्षकों ने परीक्षा को लिए आवेदन दिया था, उन शिक्षकों ने अपने एडमिट कार्ड को जलाकर सक्षमता परीक्षा का विरोध किया. कुल मिलाकर देखा जाए तो नियोजित शिक्षक अपनी मांग पर पूरी तरह से डटे हुए हैं. वहीं, उन तमाम गतिविधियों के बीच अब वह घड़ी आ गई है जब नियोजित शिक्षकों की परीक्षा शुरु हो गई है. बता दें कि, आज से नियोजित शिक्षकों की परीक्षा की शुरु हो गई है.

दो पालियो में ली जायेगी परीक्षा

बता दें कि, राज्य के 9 जिलों के 52 कंप्यूटर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. नियोजित शिक्षकों की दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर साढे 12 बजे तक होगी. लेकिन इसके लिए नियोजित शिक्षकों को साढे 8 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा. साढे 9 बजे तक गेट बंद कर दिए जायेंगे और प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. ठीक इसी तरह दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरु होगी जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके लिए नियोजित शिक्षकों को डेढ बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा और ढाई बजे तक गेट बंद कर दिए जायेंगे. इसके बाद नियोजित शिक्षकों को प्रवेश नहीं मिलेगा.  

नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

इस बीच यह भी याद दिला दें कि, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए नौ जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सक्षमता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहु विकल्प वाले होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक का निर्धारित किए गए हैं. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. खैर, परीक्षा तो आज से शुरु हो गई है लेकिन देखने वाली बात हेगी कि आखिर कितने शिक्षक परीक्षा देने के लिए पहुंचते हैं और जो विरोध किए जा रहे थे, उसे लेकर सरकार का क्या कुछ स्टैंड होता है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp