Desk- बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है. अररिया के बाद सिवान जिले में एक और पल भर-भराकर ध्वस्त हो गया है.
सिवान जिले के महाराजगंज क्षेत्र में दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ढेर हुआ है. बताया जा रहा है कि यह पुल 40 साल से ज्यादा पुराना है और काफी दिनों से इसकी मरम्मती नहीं हो पाई थी. पुल के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह पुल महाराजगंज क्षेत्र के पटेढी-गरौली को जोड़ता था, जो नहर पर बनाया गया था. यह करीब 40 साल पुराना बताया जा रहा है. इस पुल को स्थानीय ग्रामीणों ने चंदा जोड़कर बनवाया था. नहर सफाई के बाद पुल भर-भराकर गिर गई. स्कूल के गिरने से आसपास के कई गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.