Join Us On WhatsApp

अररिया और सिवान के बाद अब पूर्वी चंपारण में निर्माणाधीन पुल टूटा..

After Araria and Siwan, now a bridge under construction in E

Motihari- बिहार के अररिया और सीवान के बाद पूर्वी चंपारण जिले में एक पुल ध्वस्त हो गया है. जिला के घोड़ासहन प्रखंड में निर्माणाधीन पुल  ध्वस्त हो गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो करोड़ की लागत से पुल बन रहा था। पुल की ढ़लाई के बाद ही निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है.

 घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में बन रहा था पुल। लगभग 40 फीट में पुल बनाई जा रही है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp