Join Us On WhatsApp

अपराधी और शराब कारोबारियों के बाद अब पशु तस्कर भी, हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी एक दारोगा...

अपराधी और शराब कारोबारियों के बाद अब पशु तस्कर भी, हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी एक दारोगा...

After criminals and liquor traders, now cattle smugglers
अपराधी और शराब कारोबारियों के बाद अब पशु तस्कर भी, हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी एक दारोगा...- फोटो : Darsh News

पश्चिम चंपारण: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले का दौर तेज हो गया है। एक बार फिर पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला में पशु तस्करों ने बिहार और उत्तर प्रदेश की पुलिस पर हमला कर दिया। हमला में कई पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव की है जहां पशु तस्करी के आरोपी के घर छापेमारी में गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक पुलिस अधिकारी का हथियार और मोबाइल गायब है। मामले में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार से पशु तस्करी कर उत्तर प्रदेश लाया जाता है। सूचना के आधार पर कुशीनगर थाना की पुलिस बगहा पुलिस के सहयोग से पशु तस्कर दहवा गांव निवासी रुस्तम अंसारी के घर छापेमारी के लिए पहुंची। 

यह भी पढ़ें    -    राजधानी में अपराधी बेख़ौफ़, सरेआम पार्षद पति पर किया जानलेवा हमला और...

इस दौरान पशु तस्कर ने अपने गुर्गे और परिजनों के साथ मिल कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया और कई पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमले में धनहा थाना के एक दारोगा को गंभीर चोटें आई है और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका हथियार और मोबाइल भी हमले में गायब हो गया। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है। मामले में सीएचसी के चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि पशु तस्करों के यहां छापेमारी में गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक दारोगा प्रमोद कुमार के sir और हाथ में चोट लगी है। उनके कान से खून निकल रहा है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें    -    एक बार फिर सड़क पर उतरे TRE-4 के अभ्यर्थी, इस मांग को लेकर लाठी खाने के लिए भी हैं तैयार...

बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp