Desk- ऐसा लगता है कि बिहार में फर्जी पुलिस वालों की बाढ़ से आ गई है पिछले दिनों जमुई में एक फर्जी आईपीएस बनकर घूम रहा था और अब औरंगाबाद में एक फर्जी सिपाही वसूली करते हुए पकड़ा है. वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रौब जमाया करता था और काम करवाने के एवज में पैसे लेता था.
यह मामला औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र का है.एक युवक खाकी वर्दी पहन कर खुद को पुलिसमैन बता रहा था और इलाके में लोगों पर रौंब भी जमा रहा था. वह लोगों से पैरवी करने के नाम पर पैंसे भी ऐंठ रहा था। इलाके में दो नंबर का धंधा करने वाले छोटे-छोटे धंधेबाजों से भी वसूली कर रहा था। इलाके में लोग उसे सिपाही समझ रहे थे, पर एक शख्स को इस पुलिस वाले के असली होने पर शक हुआ और उसने उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई. छानबीन के बाद पुलिस वाले को पकड़ कर पूछताछ की गई तो वह फर्जी निकला.
इस संबंध में SDPO ऋषिराज ने बताया कि पुलिस वर्दी पहनकर फर्जीवाड़ा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपी युवक गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सुदर्शन पासवान उर्फ भोला पासवान है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला तो उसके खिलाफ कई मामले दर्ज निकले, जिनमें छोटे-छोटे केस में रुपयों की डील करने और चाकूबाजी का मामला दर्ज पाया गया।