PURNIA - केके पाठक को भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वह 30 जून को छुट्टी से वापस आने के बाद विभाग में परिवार ले सकते हैं लेकिन इससे पहले इस विभाग के मंत्री पूरे जोश में नजर आ रहे हैं, और लापरवाह एवं भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं.
पूर्णिया पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी सीओ या डीसीएलआर जमीन संबंधी मामला को लंबित रखेंगे उन पर कार्रवाई होगी। जो भ्रष्टाचार किसी अधिकारी के खून में समा गया है उसे समाप्त किया जाएडा। तीन महीने के भीतर दस.हजार अमीन की बहाली होगी। इसके अलावा राजस्व कर्मी कानूनगो की भी नियुक्ति होगी।
मंत्री ने कहा अब लोगों को जमीन संबंधी मामला के लिए कोर्ट या डीसीएलआर कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। कोई भी आदमी आनलाइन जमीन का करेक्शन करा सकते हैं। जमाबंदी, भूमि सुधार आनलाइन भू प्रमाण और भूमि सुधार होगा।
पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट