Darsh News Patna:-बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब चुनाव आयोग से भी दो -दो हाथ करने को तैयार हैं.लोकसभा चुनाव के दौरान शिक्षकों के साथ ही आउटसोर्सिंग के जरिए काम करने वाले शिक्षा विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने से केके पाठक नाराज हैं और इसके खिलाफ उन्होंने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है.
केके पाठक ने अपने पत्र मे लिखा है कि वे जानतें हैं कि शिक्षा विभाग के कर्मियों के सहयोग के बिना कोई भी चुनाव संपन्न कराना संभव नहीं है.इस चुनाव को संपन्न कराने में बिहार में करीब 3.5 लाख कर्मियों की जरूरत है और बिहार मे करीब 5 लाख स्थायी और नियोजित शिक्षक हैं.इसलिए इन्हीं शिक्षकों का उपयोग चुनाव ड्यूटी में लिया जाना चाहिए,पर कई जिलों में शिक्षा विभाग में विभिन्न कंपनियों के जरिए आउटसोर्सिंग के आधार पर काम करने वाले कर्मियों से भी चुनाव ड्यूटी ली जा रही है,जो सर्वथा अनुचित है,ये सरकार के स्थाई कर्मचारी भी नहीं है.इसलिए निर्वाचन विभाग के इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और आउटसोर्सिंग के जरिए काम करने वाले किसी भी कर्मी से चुनाव ड्यूटी न ले.इससे शिक्षा विभाग के रूटीन का काम कार्य बाधित हो रहा है.
केके पाठक द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा गया पत्र इस प्रकार है- - - -