Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुजफ्फरपुर के बाद गया में नाबालिक के साथ दरिंदगी..

After Muzaffarpur, brutality with a minor in Gaya

Gaya - मुजफ्फरपुर के बाद बिहार के ही गया में नाबालिक लड़की के साथ दरिंदगी हुई है.तीन दरिंदों ने मिलकर एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को जबरन उठा ले गए. उसके खाने में बेहोशी की दवा दे द, जिसके बाद नाबालिग बेहोशी की हालत में आ गई. इस दौरान तीनों दरिंदों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

 घटना की जानकारी होते ही गया पुलिस की टीम हरकत में आ गई है और आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी हो रही है.


यह घटना गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि बीते 17 अगस्त की दोपहर में नाबालिक लड़की अपने खेत की ओर गई थी. उसे जलावन इकट्ठा करना था. इस बीच घात लगाए तीन युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और पटवन करने वाली मशीन के लिए बने कमरे (बोरिंग रूम) में ले गए. 


इसके बाद उक्त युवकों ने लड़की को छेना में मिलाकर बेहोशी की चीज दी. छेना खाते ही लड़की बेहोशी की हालत में आ गई. इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, गैंगरेप के बाद तीनों ने नाबालिग को कमरे में ही छोड़ा और बाहर से ताला लगाकर भाग निकले. 


वही, जलावन की लकड़ी लाने गई 12 वर्षीय नाबालिग जब घर नहीं आई, तो परिजन चिंतित हुए. तुरंत उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. इस बीच गांव के किसी ने बताया कि उसे पटवन वाली मशीन के कमरे में देखा गया है. इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कमरा बंद था. उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था. परिजन किसी तरह खिड़की के सहारे अंदर घुसे और और फिर लड़की को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. इसके बाद पूरी घटना सामने आई.


इसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 की टीम पर मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. इसके बाद पीड़िता को लेकर परिवार वाले डायल 112 के वाहन में बैठृकर मगध विश्वविद्यालय थाना को पहुंचे और मगध विश्वविद्यालय थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना में दो की गिरफ्तारी होने की खबर है. घटना करने वाले तीनों युवक एक ही गांव के अलग-अलग टोले के रहने वाले बताए जाते हैं.

इस संबंध में गया एसएससी आशीष भारती ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. दो की गिरफ्तारी कर ली गई है पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp