Daesh NewsDarshAd

Israel Iran War: नसरुल्लाह के बाद उसका दामाद ढेर; इजरायल ने सीरिया में घुसकर मारा, हमास प्रमुख के बारे में जानें सबकुछ

News Image

New Delhi : इजरायल ने अब सीरिया में घुसकर हवाई हमला कर अपने एक और दुश्मन को ढेर कर दिया है। इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद एवं हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा को ढेर करने का दावा किया है। आज इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) और इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (ISA) ने कहा कि हमने तीन महीने पहले हवाई हमले में गाजा स्थित हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा और उसके दो  साथियों को मार गिराया था। इजरायल ने यह दावा ईरान, फिलिस्तीन, लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के साथ चल रही जंग के बीच किया है।

अंडरग्राउंड बंकर में छिपे थे सभी

इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि गाजा पट्टी में IDF और ISA के संयुक्त हमले में हमास प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो और हमास की श्रम समिति में सुरक्षा विभाग के प्रमुख अल-सिराज और हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर सामी औदेह को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि सटीक आईडीएफ और आईएसए खुफिया आधारित हमले के दौरान आईएएफ लड़ाकू विमानों ने आतंकवादियों पर हमला कर मार डाला। उस दौरान सभी मृतक उत्तरी गाजा पट्टी में मजबूत और सुविधाओं से लैस अंडरग्राउंड बंकर में छिपे थे।

हमास ने क्यों नहीं की पुष्टि?

बंकर हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र थे। उसमें लंबे समय तक छिपने के लिए हर सुविधा थी। हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बंकर का प्रबंधन किया जाता था। इजरायली सेना ने बताया कि बंकर पर हमले और आतंकवादियों के खात्मे के बाद हमास ने मुश्तहा के मौत की पुष्टि नहीं कि क्योंकि उन्हें डर था कि इससे आतंकवादी गुर्गों के मनोबल प्रभावित होंगे।

रावी मुश्तहा के पास वित्त विभाग भी था

बता दें, रावी मुश्तहा के इशारे पर हमास की सेना की तैनाती और हमला किया जाता था. मुश्तहा गाजा पट्टी में हमास नागरिक प्रशासन के प्रमुख के रूप में काम करता था। वह कैदी मामलों के पोर्टफोलियो को संभालते हुए सैन्य निर्णयों में शामिल था। उसके पास सरकारी तंत्र का वित्त विभाग भी था। मुश्तहा ने याह्या सिनवार संग मिलकर हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र बनाए थे। उसने इजरायली जेल में सजा काटी थी। मुश्तहा गाजा पट्टी में हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सबसे सीनियर था। वह युद्ध के दौरान हमास शासन पर नागरिक नियंत्रण बनाए रखा था। इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि में भी शामिल रहा था। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image