Join Us On WhatsApp
BISTRO57

NEET पेपर लीक मामले में पटना एम्स के बाद रांची रिम्स की एक छात्रा CBI हिरासत में..

After Patna AIIMS, a student of Ranchi RIMS is in CBI custod

Desk- नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स के बाद रांची रिम्स की एक छात्रा को हिरासत में लिया गया है. सीबीआई की टीम ने मेडिकल की एक छात्रा को हिरासत में लिया है और उसके मोबाइल के साथ ही लैपटॉप को जप्त कर लिया है.
ऐसी संभावना है कि छात्रा का संबंध पेपर सॉल्वर गिरोह से है. बताते चले कि एक दिन पहले ही सीबीआई ने पटना एम्स के चार जूनियर डॉक्टरों को हिरासत में लिया था. उनका मोबाइल और लैपटॉप भी जप्त किया गया था अब रांची के रिम्स  की एक एमबीबीएस की छात्रा को हिरासत में लिया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp