Daesh NewsDarshAd

राहुल गांधी के बाद अब PM मोदी ने लिया अडानी और अंबानी का नाम, जाने वजह

News Image

ELECTION 2024- देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी और अंबानी का नाम लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर से उठा है, पर हैरत की बात है कि इस बार  अदानी और अंबानी का नाम कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नहीं लिया है बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है.

 राहुल गांधी का विरोध करने के लिए दिए जा रहे बयानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं नहीं कहीं अडानी और अंबानी का नाम लेकर उन्हें निशाना साथ लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित जनसभा मैं भाषण देते हुए कहा  कि क्या बात है कि कांग्रेस ने अचानक से अडानी और अंबानी का नाम लेना  बंद कर दिया है.

 प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही एक ही नाम की माला जपना शुरू कर देते थे। पहले उन्होंने राफेल का मामला उठाया, जो ग्राउंडेड हो गया। उसके बाद उन्होंने नई माला जपनी शुरू कर दी। पिछले 5 साल से एकही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति की माला जपने लगे। फिर धीरे -धीरे कहने लगे अंबानी-अडानी लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है। इन्होंने अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस से तीखे सवाल किए कि शहजादा घोषित करें कि इस चुनाव में अडानी और अंबानी से कितना माल उठाया है।

 प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 'काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं। क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं। क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात गाली देना बंद हो गया। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। देश को ये जवाब देना पड़ेगा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image