Join Us On WhatsApp

रिटायर होने के बाद मास्टर साहब ने घर में ही मिनी गन फैक्ट्री खोल लिया..फिर

After retirement,teacher opened a minigun factory at home

Desk- स्कूल से रिटायर होने के बाद एक मास्टर साहब ने अपने घर में ही मिनी गन फैक्ट्री खोल लिया और यहां मुंगेर के कारीगर को बुलाकर अवैध रूप से हथियारों का निर्माण करवाने लगे, पर इसकी भनक पुलिस को लग गई जिसके बाद उनके घर पर छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है और मास्टर साहब समय 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


 यह मामला बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव का है. गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ हथियार बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है.पुलिस को मौके से पिस्टल टाइगर प्लेट-36, कॉर्क रड-35, बैरल- 33, बट- 20, ड्रील मशीन-03, लेथ मशीन- 01, ग्राइंडर मशीन- 01 और तीन मोबाइल मिले हैं.


 पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रिटायर्ड शिक्षा के घर में ही मिनिगन फैक्ट्री चल रहा था वहीं अन्य गिरफ्तार में भी शामिल है जिसके घर में गन फैक्ट्री चल रहा था. वहीं साथ में पांच आरोपी मुंगेर के रहने वाले हैं जो यहां हथियार का निर्माण करते थे वही एक आरोपी सीतामढ़ी जिले का निवासी है. पुलिस अब इनसे पूछताछ करके यहां से हथियार खरीदने वाले गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp