Join Us On WhatsApp

RJD-BJP-JDU के बाद अब आरजेडी ने भी कसी कमर, राबड़ी आवास में जुटेंगे पार्टी के विधायक

After RJD-BJP-JDU, now RJD also geared up, party MLAs will g

बिहार की सियासत में इन दिनों तीखे तल्ख-तेवर देखने के लिए मिल रहे हैं. 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है लेकिन इससे पहले ही बड़ा खेला होने की संभावना ने सब कुछ उथल-पुथल कर दिया है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को पहले ही हैदराबाद भेज दिया है तो वहीं जेडीयू ने भी अपने पार्टी के एमएलए को पटना बुला लिया है. इसके अलावे बीजेपी भी अपने विधायकों को बोधगया भेजने की तैयारी में है. वहीं, इन तमाम गतिविधियों के बीच आरजेडी ने भी कमर कस ली है. दरअसल, खबर है कि आज राबड़ी आवास में राजद के विधायक जुटेंगे. कहा जा रहा कि, हालिया माहौल के मुताबिक रणनीति तय की जायेगी.

बता दें कि, बिहार की करीब-करीब सभी पार्टी को खेला होने का डर सता रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने विधायकों को सहेजने में जुट गई है. बात कर लें आरजेडी की तो अब तक आरजेडी की ओर से खामोशी देखी जा रही है. लालू यादव हो, तेजस्वी यादव हो या फिर लालू परिवार के किसी भी सदस्य की ओर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. नई सरकार के गठन के बाद केवल पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की थी. तो वहीं, तमाम पार्टियों के हलचल के बीच आरजेडी भी ने भी तैयारी कर ली है. आज राबड़ी आवास पर विधायकों की बैठक होने वाली है, जिसे कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp