पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर और बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चुनावी रैली में शामिल होने के बाद दानापुर पहुंचे। दानापुर में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला और लालू-राबड़ी काल की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि पहले बिहार में डर और भय का माहौल था, लोग पहले 6 बजे के बाद घर से नहीं निकलते थे। पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था, न तो शिक्षा की व्यवस्था थी और न ही स्वास्थ्य की। जब से हम सरकार में आये हैं उसके बाद से बिहार में कई स्कूलों का निर्माण करवाया, अस्पताल बनाये, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाये और आज बिहार में कानून का राज है। हमारी 20 सालों की सरकार में बिहार काफी आगे बढ़ा है और आप लोग फिर से मौका दीजियेगा तो बिहार और भी आगे बढेगा।
यह भी पढ़ें - जननायक की उपाधि लेने वाले लोगों की पार्टी ने किया था कर्पूरी ठाकुर का विरोध, PM और CM ने...
मुख्यमंत्री ने दानापुर से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि दानापुर से हमारे प्रत्याशी रामकृपाल को जिताइएगा तो हमारी सरकार बनेगी और बिहार और आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में कुछ ही राज्यों ने विकास किया है उसमे बिहार भी है और इसमें केंद्र सरकार का भी सहयोग रहा है। वही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी राजद पर जम कर हमला किया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में अपराध पर अंकुश लगा है, राज्य में अब किसी भी आपराधिक घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाती है और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।