‘मुंज्या’ फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया , इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म को OTT पर रिलीज़ करने का फैसला किया है.हालांकि OTT पर इसे कब लाना है इसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है.बता दे की जल्द ही आप मुन्ज्य फिल्म को OTT पर फ्री में देख पाएंगे .इस फिल्म को 7 जून को थिएटर्स में रिलीज किया गया था.मूवी के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था और जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों और समीक्षकों द्वारा इसे काफी अच्छे रिव्यूज दिए गए थे.
आदित्य सरपोतदार की फिल्म ‘मुंज्या’ OTT के किस प्लेटफार्म ओटीटी रिलीज होगी अभी तक जानकारी सामने नहीं आ रही है. फैंस को इसके आने थोड़ा इंतजार करना होगा.बताते चले की बॉक्स ऑफिस पर "मुंज्या" ने बेहद अच्छी कमी की है. यह फिल्म भले ही छोटे बजट में बनी हुई फिल्म हो पर इस मूवी ने अभी तक 132 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म इस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.