Join Us On WhatsApp

सनी देओल के बाद इस एक्टर की हुई Border 2 में एंट्री...

After Sunny Deol, this actor entered Border 2...

"गदर 2" फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग ने चार चांद लगाया था . यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.वही अब फैंस  1997 की प्रतिष्ठित फिल्म बॉर्डर के रीमेक की तैयारी में हैं.सनी देओल के सभी फैंस अब गदर-2 के बाद से ही बॉर्डर-2 का इंतज़ार कर रहे हैं. बॉर्डर-2 फिल्म  का निर्देशन जे.पी.दत्ता ने किया है. इस फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो इसमें आपको सनी देओल,सुनील शेट्टी,जैकी श्रॉफ,अक्षय खन्ना जैसे कई और बड़े एक्टर्स भी इस फिल्म में देखने को मिलेंगे.सनी देओल इस फिल्म में रोल में नजर आएंगे.

इस फिल्म के स्टारकास्ट में और किनको शामिल किया जाना है इसपर चर्चा हो रही है. वही एक और एक्टर का नाम इस लिस्ट में शामिल हो रहे हैं  वो है वरुण धवन .फिल्म के टीज़र में वरुण धवन का दीखन इस बात के तरफ इशारा कर रहा है की इस फिल्म में उनकी एंट्री हो रही है. 

इस फिल्म का निर्देशन जे.अनुराग सिंह ने किया है, वही इस फिल्म की कहानी उनकी बेटी निधि दत्ता ने लिखी है.बताते चले की फिल्म को लेजकर ऐसी खबरें आई थी की अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म का  हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन इस मामले पर कोई भी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है.यह फिल्म आने वाले साल 2026 में  गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp