Daesh NewsDarshAd

गया के डॉक्टर के बाद बेगूसराय में पूर्व विधायक के बेटे को साइबर अपराधियों ने लिया शिकंजा में..

News Image

Desk- साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है और वह आम से लेकर खास को निशाना बना रहे हैं. पिछले दिनों गया के एक डॉक्टर को सीबीआई की कार्रवाई का भय दिखाकर 4 करोड़ की ठगी कर ली थी, अब बेगूसराय में पूर्व विधायक के बेटे को अपना निशाना बनाया और उनसे पैसे की ठगी करने के लिए साइबर क्रिमिनल ने उन्हें कई घंटे तक डिजिटल बंधक बनाए रखा, सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें एक होटल से मुक्त करवाया.

 मिली जानकारी के अनुसार मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे सह स्कूल संचालक सुमन सौरव को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने उन्हें फोन करके कहा कि जो कोरियर उन्होंने मंगवाया है उसमें आपत्तिजनक सामान है और इसके लिए जांच एजेंसी आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी.इस कार्रवाई से बचने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सुझावों पर आप अमल करें और किसी भी व्यक्ति से इसकी जानकारी शेयर ना करें.

 साइबर अपराधी के इस धमकी के बाद विधायक के बेटे सौरभ एक होटल पहुंच गए और खुद को वहां बंद कर लिया अब वह सिर्फ साइबर अपराधियों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे थे और साइबर अपराधियों के इशारे पर ही वे आगे की कार्रवाई कर रहे थे, इस बीच सौरभ के घर नहीं पहुंचने के बाद परिवार में हर काम मच गया. परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत की जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सौरभ को एक होटल से बरामद किया.

 इस संबंध में डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सुमन सौरभ 'डिजिटल अरेस्टिंग' का शिकार हुए थे। इस तरह के साइबर अपराधी पीड़ित को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके द्वारा भेजे गए किसी कूरियर में प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे ड्रग्स या हथियार पाए गए हैं। इसके बाद वे पीड़ित को वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी पहने लोगों से बात कराते हैं जो उन्हें डराते हैं और कहते हैं कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.अपराधी ने सुमन सौरभ को होटल में रहने और किसी से भी बात न करने का निर्देश दिया था। वे लगातार वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी में लोगों से बात कराते रहे और उन्हें डराते-धमकाते रहे। उनका मकसद सुमन सौरभ को इतना डराना था कि वे डर के मारे पैसे ट्रांसफर कर दें, पर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर दी जिसकी वजह से बहुत बड़ा फ्रॉड होने से बच गया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image