Daesh NewsDarshAd

गया के डॉक्टर के बाद बरौनी रिफाइनरी के GM से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी.

News Image

Desk - पिछले दिनों गया के प्रसिद्ध डॉक्टर से 4 करोड़ से ज्यादा की ठगी साइबर अपराधियों द्वारा CBI अधिकारी बन की गई थी अब बरौनी रिफाइनरी के मुख्य प्रबंधक(GM) से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में बरौनी रिफाइनरी के GM श्याम बिहारी प्रसाद ने FIR दर्ज कराई है. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर साइबर तो ने उनसे एक करोड़ 29हज़ार 382 रुपए की ठगी कर ली है. साइबर अपराधियों ने अलग-अलग 12 खातों से 28 बार में एक करोड़ 29हज़ार 382 रुपए का ट्रांसफर करवाया है.

 ज़ीएम ने अपने लिखित शिकायत में व्हाट्सएप ग्रुप बार क्लेज स्टॉक पुल ग्रुप की एडमिन टीना मित्तल उनकी पर्सनल सलाहकार वसंत महेश्वरी ग्रुप में सक्रिय किरण, नवनीत पाराशर, जितेंद्र मेहतो, अनीता मेहता, रजत चोपड़ा,लता गर्ग को नामजद अभियुक्त बनाया है.

 साइबर ट्रक के गिरोह ने सुनियोजित ढंग से बरौनी रिफाइनरी के GM को अपना शिकार बनाया. इस गिरोह ने 20 जून को ही  श्याम बिहारी प्रसाद को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा फिर उनसे स्टॉक में खरीद बिक्री की सलाह देने लगा और फिर एक ऐप इंस्टॉल करवाया. उसके बाद क्रमिक  ढंग से उन्हें  स्टॉक मार्केट में और आईपीओ में पैसा लगवाने के नाम पर ठगी की. शिकायत के बाद बेगूसराय पुलिस छानबीन में जुटी है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन के बाद पुलिस छानबीन कर रही है.कई अकाउंट को होल्ड किया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image