Daesh NewsDarshAd

PM शेख हसीना के बाद सुप्रीम कोर्ट के CJ जस्टिस ओबैदुल हसन ने भी दिया इस्तीफा..

News Image

Desk- प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने भी इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शन कार्यो ने उन्हें इस्तीफा देने की अल्टीमेटम दी थी और निर्धारित समय के अंदर ही चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दे दिया.  चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नजदीकी माना जाता है.

 बताते चलें कि बांग्लादेश में सत्ता पलट हो चुका है. नई अंतरिम सरकार ने शपथ भी ले ली है इसके बावजूद देश भर में प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू समेत अन्य लोगों के खिलाफ हिंसा जारी है.प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए शनिवार दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया था।जिसके बाद बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।सुप्रीम कोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में जो हालात बने हैं, सुप्रीम कोर्ट और देश भर के हाई कोर्ट के साथ साथ निचली अदालतों के जजों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इस्तीफा देने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी इस्तीफा देंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निर्णय है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image