पटना: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन का वोटर अधिकार यात्रा खत्म होते ही अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव 16 सितंबर से बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से करने जा रहे हैं। 5 दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन वे वैशाली में करेंगे। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सभी जिलाध्यक्ष समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी दी है। पार्टी प्रदेश महासचिव ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि तेजस्वी यादव 16 सितंबर को जहानाबाद से अपने बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे जिसका समापन 21 सितंबर को वैशाली में किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - देश में विकास के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, प्रति व्यक्ति आय...
उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि तेजस्वी की यात्रा जिस विधानसभा क्षेत्र से हो कर गुजरेगी उस विधानसभा क्षेत्र में कहीं एक जगह ही जनसंवाद करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि सभी लोग एकजुट हो कर निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर ही यात्रा का सहभागी बनें। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी और नेताओं ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्रियों का बिहार दौरा शुरू हो चुका है और बिहार कई सौगातें भी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता भी बिहार पहुँच रहे हैं और विभिन्न यात्राओं के माध्यम से लोगों को अपने पक्ष में एकजुट करने की कवायद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई दिक्कत, डीएम खुद एक एक चीजों का...