Nalanda : नालंदा में नवादा के मुफस्सिल थाना में तैनात ASI की जितेंद्र कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। केस के अनुसंधान के लिए बाइक से पटना के महुआ जा रहे थे। इस दौरान चंडी थाना क्षेत्र के कचरा भेड़िया गांव के निकट फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना की गश्ती वाहन एम्बुलेंस के साथ मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ लाई। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान वैशाली जिले के दिलावरपुर गांव निवासी स्व. नंदा प्रसाद सिंह के 51 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नवादा के मुफस्सिल थाना की पुलिस बिहार शरीफ अस्पताल पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर यातयात थाना नालंदा के सहयोग से पोस्टमार्टम करा शव नवादा पुलिस लाइन ले गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और अस्पताल में परिवार की चीख़ सुनकर सभी कर्मियों की आंखें नम हो गई।
मृतक ASI जितेंद्र कुमार सिंह 2018 से नवादा ज़िले के विभिन्न थाने में कार्य कर चुके थे। 3 साल पहले प्रोनत्ती के बाद से ही मुफस्सिल थाना में तैनात थे। घटना के संबंध में नवादा थाना के पुलिस कर्मियों ने बताया कि, पदाधिकारी बाइक से पटना जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को चंडी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। जख्मी ASI का दाहिना पैर और सिर में गंभीर चोटें थी जिससे शरीर का ख़ून बहुत ज़्यादा बहने की वजह से मौत हो गई। वहीं, घटना के संबंध में चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि, अज्ञात वाहन से कुचलकर ASI की मौत हुई है। घटना की सूचना नवादा जिला के मुफस्सिल थाना को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Baadh-prabhavit-kshetron-mein-logon-ko-mil-rahe-bhojan-navjat-shishuon-ko-nahi-mil-rahi-doodh-241912