Daesh NewsDarshAd

Neet ug परीक्षा घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन

News Image

NEET- UG परीक्षा घोटाले के खिलाफ एआईडीएसओ की ओर से पटना जंक्शन स्थित बुद्ध स्मृति पार्क पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीट- यूजी की न्यायिक जांच कराने, एक्सपर्ट कमिटी बनाकर छात्रों की शिकायतों को सुनते हुए परीक्षा रद्द करने और दोषी अधिकारियों को दृष्टांतमूलक सजा देने, नीट की परीक्षा निजी एजेंसी के बदले सरकारी तंत्र के माध्यम से कराने की मांग रोषपूर्ण नारों द्वारा कर रहे थे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि 4 जून को NEET UG प्रवेश परीक्षा के परिणाम प्रकाशित होने के बाद, देश के विभिन्न हिस्सों से छात्रों और अभिभावकों द्वारा परिणाम की पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। यह आश्चर्य की बात है कि एनटीए ने कुछ छात्रों को ग्रेस अंक देने का स्पष्टीकरण दिया है, लेकिन आधार ग्रेस मार्क्स देने का मामला पूरी तरह से अस्पष्ट और मनमाना है। इसके अलावा, इस वर्ष के लिए प्रकाशित प्रॉस्पेक्टस में ग्रेस मार्क्स के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। आश्चर्य की बात यह है कि पहले ही पेपर लीक होने की आपत्ति छात्रों ने जताई थी जिनकी ठीक से जांच नहीं की गई या पर्याप्त रूप से संबोधित नहीं किया गया। अब तक अप्रत्याशित रूप से खराब परिणाम के कारण कुछ छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। इस तरह NEET के परिणाम में पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं।जब मेडिकल यूजी की राज्य-वार संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं को इस दलील के साथ समाप्त कर दिया गया कि इससे भ्रष्टाचार पैदा होता है और राष्ट्रीय स्तर पर NEET-UG परीक्षा यह दावा करते हुए शुरू की गई कि यह भ्रष्टाचार से मुक्त होगी, तो हमने आगाह किया था कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा दिए बिना और केवल नई परीक्षा प्रणाली लागू करने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो सकता। आज ये सच साबित हो गया है। सरकार के लापरवाह रवैये और पूरी परीक्षा प्रणाली के व्यवसायीकरण के कारण अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा की पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसके शिकार निर्दोष छात्र हो रहे हैं।उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच और इसमें शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा देने की मांग करते है।विरोध सभा की अध्यक्षता सचिवमण्डल सदस्य पवन कुमार ने किया एवं पटना जिला संयोजिका शिमला मौर्या, राज्य सचिवमण्डल सदस्य शिव कुमार, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, नितेश कुमार एवं श्रीराम आदि ने संबोधित किया।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image