पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की नृशंस हत्या की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में घटित यह घटना अत्यंत पीड़ादायक एवं घोर निंदनीय है। विश्वविद्यालय कैंपस में आए दिन छात्रों के साथ मारपीट की घटना घटती रही है। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं होने एवं विश्वविद्यालय कैंपस में लोकतान्त्रिक माहौल की जगह वर्चस्ववादी स्थिति के कारण यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। उन्होंने राज्य सरकार से घटना की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों को उदाहरणमूलक सजा देने, मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने एवं शैक्षणिक संस्थानों में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।