Daesh NewsDarshAd

AIMIM प्रत्याशी का नामांकन रद्द, वाल्मीकि नगर में मुकाबला हुआ दिलचस्प..

News Image

BAGHA- वाल्मीकि नगर लोकसभा से AIMIM के प्रत्याशी, डॉ. राशिद अजीम का नॉमिनेशन रद्द हो गया है.निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके नामांकन पत्र में कई तरह की त्रुटियां की बात कही है.

 वही नामांकन रद्द होने के बाद AIMIM के प्रत्याशी, डॉ. राशिद अजीम नए निर्वाचन पदाधिकारी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इनकी मां ने तो दूसरे प्रत्याशियों के कागज में भी कुछ गड़बड़ियां थी जिसे बुलाकर ठीक करवाया गया जबकि उन्हें यह मौका नहीं दिया गया.

 वही AIMIM के प्रत्याशी, डॉ. राशिद अजीम का नामांकन रद्द होने से राजद प्रत्याशी को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 दरअसल बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर मुस्लिम वोटर है इनकी संख्या 2 लाख 85 हजार के करीब हैं ऐसे में राजद के लिए मुस्लिम वोटर काफी मायने रखते हैं लेकिन एआईएम आईएम के प्रत्याशी आने के बाद मुस्लिम वोटर दो खेमे में नजर आ रहा था वहीं अब राजद के लिए रास्ता साफ नजर आ रहा हैं.

बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image