Daesh NewsDarshAd

भारत समेत विश्व क़े कई देशों की हवाई उड़ान सेवा प्रभावित,जाने वजह

News Image

Desk- भारत समेत विश्व के कई देशों में आज हवाई उड़ान सेवा प्रभावित हुई है इसकी वजह माइक्रोसॉफ्ट कार्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या बताई जा रही है. कई उड़ाने कैंसिल करनी पड़ी है तो कई के समय में बदलाव किया गया है जिसकी वजह से आम यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
इसको लेकर अलग-अलग उड़ान कंपनियां सूचना देने के साथ ही आम यात्रियों से  असुविधा को लेकर खेद जता रही है. स्पाइसजेट ने कहा है कि हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट देने में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं हमारी टीम इसे सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से कम कर रही है किसी भी और असुविधा के लिए खेद है और समस्या का समाधान हो जाने पर हम आपको सूचित करेंगे.
वही इस समस्या को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने के लिए शामिल किया है हमने इसके कारण का पता लगा लिया है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.

 इस समस्या के समाधान होने तक हवाई उड़ान कंपनी और आम यात्रियों को परेशानी से गुजरना होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image