बीते शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय में भूगोल के छात्र अमन लाल को अपहरण कर के सैदपुर छात्रावास में रखने तथा बेरहमी से पिटाई करने में संलिप्त दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा सजा देने की मांग आइसा ने की है।बयान जारी कर आइसा ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय में घट रही हिंसक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग पिछले दिनों विश्वविद्यालय घेराव के माध्यम से आइसा ने छात्र कल्याण संकाय के माध्यम से कुलपति के समक्ष रखा था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की जिसका नतीजा है आज ऐसी घटना घटी है।कैंपस में छात्रों की कोई सुरक्षा की गारंटी नहीं है। पटना कॉलेज में पुलिस चौकी होने के बावजूद हथियार के बल पर छात्र को अगवा कर लिया गया इससे पुलिस के होने पर ही सवाल उठते हैं। कैंपस से ले कर सड़कों तक बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। भाजपा जदयू की सरकार में बिहार में जंगल राज व्याप्त है। कैंपस में छात्रों की सुरक्षा को ले कर विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं है। मामले में संलिप्त दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा कैंपस में छात्रों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है