Daesh NewsDarshAd

नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ कल आइसा करेगा प्रदर्शन

News Image

आइसा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर के नीट 2024 में हुए धांधली में एक और मामले को उजागर किया है। प्रेस कांफ्रेंस को आइसा बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने  संबोधित किया। अभ्यर्थी डॉली कुमारी एवं  तनुश्री के परिजन पवन कुमार तथा प्रकाश कुमार भी प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित थें।कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीट 2024 के परीक्षा परिणाम में एक और धांधली सामने आई है। अभ्यार्थियों के ओएमआर सीट की NTA  द्वारा जारी आंसर सीट से मिलान के बाद जितने नंबर आ रहे हैं उस से कम नंबर स्कोर कार्ड में दिया गया है। इससे साफ साबित हो रहा है कि ओएमआर सीट की जांच ठीक से नहीं हुआ है, इसमें भारी धांधली हुई है। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पेपर लीक से इंकार कर रहे हैं , यह पुरी तरह से भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश की जा रही है, और शिक्षा माफियाओं को बचाया जा रहा है। देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा करते हैं लेकिन जब नीट परीक्षा पे चर्चा करने की नौबत आई है तो प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।आइसा अविलंब परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहा है तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।आगे उन्होंने बताया कि डॉली कुमारी ,पिता – रजनीश कुमार, एप्लीकेशन नंबर –240411585061, रॉल नंबर –1402040047 जिनका परीक्षा केंद्र  गुहाटी,(असम) में था । डॉली कुमारी ने ओएमआर सीट और ऑफिशियल आंसर की से मिलान किया तो उनके 608 अंक आ रहे थें जबकि स्कोर कार्ड पर 357 अंक दिए गए हैं।दूसरे अभ्यर्थी तनुश्री हैं जिनका रॉल नंबर 1502210082, एप्लीकेशन नंबर 240410685384, है । आंसर की और ओएमआर सीट से मिलान के बाद जो अंक प्राप्त हुए थें उसके अनुसार 669 नंबर आने चाहिए थें लेकिन स्कोर कार्ड में 604 नंबर दिया गया है।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image